Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेरआने वाला है तीज-त्यौहारों वाला बीकानेर का खास महीना भादवा

आने वाला है तीज-त्यौहारों वाला बीकानेर का खास महीना भादवा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रक्षा बंधन के दिन सावन मास की समाप्ति के साथ ही भादवा माह शुरू हो जाएगा। यह मास वैसे तो महत्वपूर्ण होता है, लेकिन बीकानेर के लिए खास बन जाता है। इस मास में जहां रामदेवजी के जागरणों का दौर शुरू हो जाता है, वहीं पदयात्रियों के पैरों में घुंघरू की आवाज भी सुनाई देने लगती है। अब मेलों की रौनक भी शुरू होने वाली है। साथ ही बड़ी तीज और धमोली आदि त्योहार भी इसी माह आएंगे। आगामी 26 अगस्त को भाई-बहिन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

इसके बाद 28 अगस्त को धमोली मनाई जाएगी। इस दिन शहर में कई स्थानों पर मिठाई और नमकीन की दुकानें सजेगी। इसके बाद 29 अगस्त को बड़ी तीज का त्योहार मनाया जाएगा। इसी तरह तीन सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा और सात सितंबर को बच्छ बारह मनाई जाएगी। 11 सितंबर को भादवा बीज होने के कारण रामदेवजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसी दिन से रुणिचा में रामदेव मेला शुरू हो जाएगा, जो 19 सितंबर को भरने वाले बड़े मेले पर समाप्त होगा। इस मेले के लिए बीकानेर तथा आसपास के क्षेत्रों से पदयात्रियों की रवानगी शुरू हो जाएगी।

इससे पहले 13 सितंबर को भगवान गणेश का जन्मोत्सव गणेश चौथ मनाई जाएगी। इस दिन हर घर की चौखट पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाएगी। आगामी 15 सितंबर को सियाणा भैंरु मेला और 18 सितंबर को श्रीपूनरासर हनुमानजी का मेला भरा जाएगा। इसके बाद दो दिवसीय कोडमदेसर भंैरुजी का मेला 22 सितंबर को भरा जाएगा।

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular