Wednesday, April 24, 2024
Homeम्हारो बीकानेरबीकानेरी होली : थंभ पूजन के साथ रंगत शुरू, देखें वीडियो

बीकानेरी होली : थंभ पूजन के साथ रंगत शुरू, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। होलाष्टक के साथ ही शहर में थंभ पूजन का दौर शुरू हो गया है। पारंपरिक गणेश पूजन के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को थंभ स्थापना की गई। इस दौरान पूजा-अर्चना की गई।

मान्यता है कि थंभ पूजन से होली के पावन त्यौहार के दौरान कोई विघ्न नहीं पड़ता। शहर में मरुनायक चौक, मोहता चौक, सुनारों की गुवाड़, ओझाओं का चौक सहित विभिन्न जगहों पर थंभ पूजन किया जाता है। इसके साथ चंग पर धमाल को दौर भी शुरू हो गया है। शहर में होली की रंगत होलाष्टक के साथ ही परवान चढऩी शुरू हो जाती है। हंसी-ठिठोली के बीच लोग होली से जुड़े गीत गा रहे हैं। चौक, चौराहों पर चंग की थाप होली के गीतों का आनंद उठाने के लिए शाम को लोगों का हुजूम उमडऩे लगा है। यह दौर एक मार्च को होलिका दहन तक चलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular