Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : सातों सीटों के लिए 'चाणक्य' क्या करेंगे प्रयोग? सबकी रहेगी...

बीकानेर : सातों सीटों के लिए ‘चाणक्य’ क्या करेंगे प्रयोग? सबकी रहेगी नजरें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा के ‘चाणक्य’ माने जाने वाले अमित शाह के बीकानेर दौरे के बाद बीकानेर की चुनावी चौसर और भी रोचक होगी। इसका आभास स्थानीय नेताओं को अभी से है। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता भाजपा के चाणक्य का  बीकानेर को लेकर क्या प्रयोग रहेगा, उस पर नजरें हैं। वहीं अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी इस पर नजरें बनाए हुए हैं। सियासी विश्लेषकों के मुताबिक गुटबाजी में उलझी बीकानेर भाजपा के लिए अमित शाह का यह दौरा पावर बूस्टर साबित हो सकता है। शांत, सुस्त बैठे कार्यकर्ताओं को अमित शाह के दौरे से ताकत मिलने की उम्मीद है।
भाजपा शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से भाजपा में नई ऊर्जा का संचार होगा, हमें ताकत मिलेगी। इस दौरे के बाद हमारा प्रयास होगा कि हम सभी सातों सीटों पर काबिज हो। जिलाध्यक्ष की बातों से लग रहा है कि बीजेपी उत्साह में हैं, लेकिन कहीं कोई रंंग में भंग नहीं डाल दे, इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। किसी प्रकार का विरोध वगैरह नहीं हो या सभा में गड़बड़ नहीं हो, इसके लिए बाकायदा संगठन ने भी प्लानिंग की है। पार्टी के कुछ नेताओं और पार्षदों के विरोधाभाषी तेवरों को देखते हुए सजगता बरती जा रही है।

जिले की सातों सीटों का करेगें चुनावी मंथन

भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार बीकानेर दौरे पर आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ जिले की सातों विधानसभा सीटों को लेकर चुनावी मंथन करेंगे। यहां सातों सीटों पर भाजपा की स्थिति, किन मुद्दों को लेकर जन विरोध, पार्टी टिकट के दावेदारों में टिकाऊ और जिताऊ चेहरों समेत गुटबंदी को बढ़ावा देने वाले नेताओं के मुद्दे पर मंत्रणा करेंगे।
https://abhayindia.com/many-legendary-bjpmen-including-amit-shah-will-also-come-to-bikaner/
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular