Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर पश्चिम सीट : ...तो पहली सूची में नहीं आएगा प्रत्याशियों का...

बीकानेर पश्चिम सीट : …तो पहली सूची में नहीं आएगा प्रत्याशियों का नाम!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही में टिकट का पेंच अभी तक फंसा हुआ है। दोनों ही पार्टियां हालांकि दीपावली से पहले अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देंगी, लेकिन इसमें बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम होने मुश्किल लग रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो लगातार दो बार चुनाव हारने वालों के टिकट काटने का मामला गर्माने के बाद कांग्रेस से दिग्गज दावेदार डॉ. बी. डी. कल्ला की टिकट को लेकर ऊहापोह की स्थिति ही बनी हुई है। ऐसे में पहली सूची में इस सीट के प्रत्याशी का नाम अटक सकता है। इसी सीट से कांग्रेस के पीसीसी सचिव राजकुमार किराड़ू भी टिकट के प्रबल दावेदार है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन को लेकर बनी ‘टीम राहुल’ में शामिल होने वाले किराड़ू के समर्थकों ने तो अपनी टिकट फाइनल मानते हुए जस्सूसर गेट क्षेत्र में जश्न भी मना लिया। किराड़ू के अलावा अरुण व्यास, मनोज व्यास, संजय आचार्य, आनंद जोशी सहित कई अन्य नेताओं ने भी इस सीट के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रखी है।

इधर, भाजपा की ओर से जारी की जाने वाली पहली सूची में भी बीकानेर पश्चिम सीट से पार्टी प्रत्याशी का नाम आना मुश्किल लग रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस सीट के लिए पार्टी एक और सर्वे करवा रही है। इस फाइनल सर्वे के बाद ही प्रत्याशी का नाम तय हो सकेगा। बहरहाल, भाजपा से इस सीट के लिए मौजूदा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी के पुत्र गोकुल जोशी, पौत्र विजय मोहन जोशी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य, विजय आचार्य, राजेश चूरा, जेठानंद व्यास, महावीर रांका टिकट के प्रबल दावेदार हैं। इस सीट से मौजूदा विधायक डॉ. जोशी के विकल्प के रूप में नया चेहरा फाइनल करने में पार्टी को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बीकानेर पश्चिम सीट : भाजपा को तलाश है एक नए और करिश्माई चेहरे की!

…तो नोखा में दिग्गज नेता डूडी के सामने ताल ठोकेगी भानजी इंदु

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular