Thursday, March 28, 2024
Homeबीकानेरअब आकार लेने लगा है बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू)

अब आकार लेने लगा है बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में चुनावी साल के चलते विकास से जुड़े कई मुद्दों पर सरकार तेजी से सक्रिय हो रही है। इसी क्रम में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) भी अब आकार लेने लगा है। विश्वविद्यालय के अधीन राज्य के 42 इंजीनियरिंग कॉलेजों को राज्य सरकार ने संबद्धता जारी कर दी है।

अब नए सत्र से इन कॉलेजों में बीटीयू की ओर से परीक्षाएं करवाई जा सकेगी। वहीं प्रदेश के करीब छह कॉलेजों की संबद्धता अब भी लटकी हुई है। इन्हें फिलहाल बीटीयू ने अपनी संबद्धता नहीं दी है। इसकी वजह इन कॉलेजों का एआईसीटीसी से संबद्धता नहीं होना बताया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार निर्धारित मानदंड पूरे करने पर ही इन्हें संबद्धता दी जा सकेगी।

फिलहाल बीटीयू ने बीकानेर के पांच, श्रीगंगानगर के दो, अजमेर के छह, अलवर के पांच, झुंझुनूं के चार, सीकर के पांच, जोधपुर के 11, पाली के दो, सिरोही व बाड़मेर के एक-एक तकनीकी कॉलेजों को संबद्धता दे दी है। इनमें 28 इंजीनियरिंग, 16 एम.बी.ए., सात एम.सी.ए. तथा एक आरपीईटी कॉलेज शामिल हैं।

वेबसाइट और लोगो तैयार

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. डी. चारण के हवाले से आई के मुताबिक जिन कॉलेजों को संबद्धता दी गई है उनमें नए सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस बीच इन कॉलेजों की ग्रेडिंग भी तय की जाएगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट बीटीयू डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन बनाई गई। साथ ही इसका लोगो तैयार हो चुका है। लोगो में करणी माता का चित्र उकेरा गया है।

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री शुक्रवार को आएंगे 

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई शुक्रवार को प्रात: 9:45 बजे वायु मार्ग द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करेंगे तथा प्रात: 11:15 बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। गोहांई यहां से रवाना होकर 11:45 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। गोहांई 12 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी साथ रहेंगे। गोहांई 1:15 बजे रेलवे स्टेशन से रवाना होकर नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे तथा दोपहर 1:45 बजे बजे वायुमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular