Tuesday, April 23, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : आकस्मिक निरीक्षण में खुली पोल, प्रधानाचार्य निलंबित

बीकानेर : आकस्मिक निरीक्षण में खुली पोल, प्रधानाचार्य निलंबित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर रहेगा।

मामले के अनुसार गत 12 जुलाई को संयुक्त निदेशक (कार्मिक) कार्यालय की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य नीना भारद्वाज विद्यालय में मौजूद नहीं थी। उनके कॉलम में आधे दिन का आकस्मिक अवकाश अंकित था, लेकिन प्रार्थना-पत्र उपलब्ध नहीं था। निरीक्षण में पाया कि विद्यालय विकास कोघ एवं छात्र कोष में पर्याप्त राशि उपलब्ध होने के बावजूद भी विद्यालय में साफ-सफाई, रंग -रोगन, पंखों का अभाव पाया गया। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने 12 जुलाई को उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए।

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई शुक्रवार को बीकानेर में

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई शुक्रवार को प्रात: 9:45 बजे वायु मार्ग द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करेंगे तथा प्रात: 11:15 बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। गोहांई यहां से रवाना होकर 11:45 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। गोहांई 12 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी साथ रहेंगे। गोहांई 1:15 बजे रेलवे स्टेशन से रवाना होकर नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे तथा दोपहर 1:45 बजे बजे वायुमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular