Tuesday, March 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : युवा-महिला वोटों के आंकड़ों से विश्लेषक छान रहे जीत के...

बीकानेर : युवा-महिला वोटों के आंकड़ों से विश्लेषक छान रहे जीत के समीकरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने बताया कि जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को हुए मतदान में 11 लाख 79 हजार 680 मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 6 लाख 34 हजार 804 पुरुष तथा 5 लाख 44 हजार 873 महिला मतदाता शामिल है। आपको बता दें कि जिले में युवाओं और महिलाओं के वोटों के आंकड़ों के हिसाब से राजनीतिक विश्लेषक सीटवार सीट के समीकरण छानने में जुटे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सात विधान सभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष आयु के 45 हजार 969 युवा मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें सर्वाधिक नोखा के 8 हजार 115 और सबसे कम लूणकरनसर के 5 हजार 29 मतदाता शामिल है।

उन्होंने बताया कि कोलायत में 7 हजार 67, बीकानेर पश्चिम में 6 हजार 810, श्रीडूंगरगढ़ में 6 हजार 766, बीकानेर पूर्व में 6 हजार 188 और खाजूवाला में 5 हजार 994 मतदाता शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में 20 से 25 वर्ष आयुवर्ग के 1 लाख 74 हजार 460 युवाओं ने मतदान किया। इसमें श्रीडूंगरगढ़ में सर्वाधिक 28 हजार 659 मतदाता और सबसे कम बीकानेर पूर्व के 19 हजार 199 मतदाता शामिल है। इसी तरह कोलायत में 28 हजार 536, नोखा में 28 हजार 158, लूणकरनसर में 24 हजार 947 और खाजूवाला में 23 हजार 538 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डॉ. गुंप्ता ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 52 हजार 914 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 83 हजार 326 पुरुष एवं 69 हजार 588 महिला मतदाता शामिल है। बीकानेर पश्चिम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 56 हजार 640 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 83 हजार 799 पुरुष व 72 हजार 838 महिला मतदाता शामिल है।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 51 हजार 144 ने वोट डाले। जिसमें 79 हजार 829 पुरुष और 71 हजार 315 महिला मतदाता शामिल है।

कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 78 हजार 018 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 96 हजार 998 पुरूष और 81 हजार 20 महिला मतदाता शामिल है।

लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 71 हजार 995 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसमें 93 हजार 252 पुरुष व 78 हजार 743 महिलाएं शामिल है।

श्रीडूंगरगढ़ में 1 लाख 78 हजार 179 वोट डाले गए। जिसमें 95 हजार 181 पुरुष और 82 हजार 998 महिलाएं शामिल है।

नोखा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 90 हजार 790 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 1 लाख 2 हजार 419 पुरुष व 88 हजार 371 महिलाएं शामिल है।

इसके अलावा जिले में हुए चुनाव में 68 टेण्डर वोट भी डाले गए।

मतदान के बाद बोले भाटी- मुझे पर हमला हुआ, सिस्टम नाकाम साबित

पोल ने उड़ाई नीदें, रणनीतिकारों ने मजबूत बागियों पर गड़ाई नजरें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular