Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर के बालेन्दू सिंह ने इटली में जीता सोना

बीकानेर के बालेन्दू सिंह ने इटली में जीता सोना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया डेस्क)। ओमान और इटली के शूटिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुई एमीर कप-2018 शूटिंग प्रतियोगिता में पैरा ट्रैप शूटिंग में बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज बालेन्दू सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बालेन्दू सिंह को स्वर्ण पदक इटेलियन शूटिंग फेडरेशन के लूसियानोरोसी ने प्रदान किया।

प्रतियोगिता इटली के उम्ब्रियावरदे शहर में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग फैडरेशन के नियमों के अनुसार क्ले पिजन शूटिंग की सभी इवेंट के लिए हुई। इसमें विश्व के 29 से अधिक देशों के श्रेष्ठ निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। पैरा ट्रैप को अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक कमेटी के खेल में शामिल किए जाने के बाद पहली बार एमीर कप में यह प्रतियोगिता हुई।

कर चुके देश का प्रतिनिधित्व

इससे पूर्व 2011 व 2017 में इटली के लोनातो में पैरा ट्रैप शूटिंग विश्वकप में भी बालेंदू सिंह भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बालेदू सिंह को राजपत्रित अधिसूचना से शूटर घोषित किया गया है। सिंह के पिता कालूसिंह भी क्ले पिजन शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विभिन्न खेल संगठनों ने प्रसन्नता जताई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular