Friday, March 29, 2024
Hometrendingबी. डी. कल्ला को जान का खतरा, एस.पी. ने कहा- ...तो बख्शा...

बी. डी. कल्ला को जान का खतरा, एस.पी. ने कहा- …तो बख्शा नहीं जाएगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनावों में इस बार संवेदनशील हुई बीकानेर पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बी. डी. कल्ला ने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से विशेष सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। आपको बता दें कि सोमवार रात माली समाज भवन में आयोजित समारोह में शामिल होने गये कल्ला को लोगों न केवल घेर कर उनके खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि हाथापाई का प्रयास भी किया।

बताया जाता है कि सोमवार की रात गोपेश्वर बस्ती में हुई घटना के बाद गोगागेट क्षेत्र में भी अपनी गाड़ी में गुजर रहे कल्ला को किन्हीं बदमाशों ने ललकारा था। इन घटनाओं के बाद चुनावी अभियान में खुद की जान को खतरा भांपते हुए कल्ला ने मंगलवार सुबह जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मी तैनात करने का आग्रह किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा कि चुनावी दौर में प्रत्याशियों को डराने-धमकाने या उन पर हमले करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने इस बात की पुिष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बी. डी. कल्ला ने खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आग्रह किया है, उन्हें पुख्ता उनकी पुख्ता ढंग से सुरक्षा की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महज वे ही नहीं, बल्कि जिले में चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशियों की सुरक्षा के लिये पुलिस ने पुख्ता बंदोबश्त किए हैं।

माली समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कल्ला की जोरदार हूटिंग, देखें वीडियो

मामे के सामने इंदु ने बदले समीकरण, बेबाक बोल से बटोर रही सुर्खियां

गहलोत ने दो सीटों से ठोकी ताल, बोले- साला-बहनोई भगाओ, बीकानेर बचाओ…, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular