Thursday, April 18, 2024
Homeबीकानेरपत्रकारिता से सकारात्मक बदलाव लाने वाले 'आजाद' नहीं रहे

पत्रकारिता से सकारात्मक बदलाव लाने वाले ‘आजाद’ नहीं रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार ललित कुमार आजाद (88) का रविवार देर रात निधन हो गया। सोमवार दोपहर दो बजे जस्सूसर गेट के बाहर स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। विद्यार्थी जीवन से ही किसी भी प्रकार के मतवाद और वैचारिक संकीर्णता से मुक्त ललित कुमार आजाद राजस्थान सीमांत पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष थे। वे वर्ष 1964 से 68 तक इसके अध्यक्ष रहे।

वर्ष 1966 में आजाद ने बतौर संपादक ‘दैनिक कलम’ समाचार-पत्र का प्रकाशन किया। साठ के दशक में जयपुर से निकलने वाले सोलह पृष्ठीय लोकप्रिय साप्ताहिक समाचार-पत्र ‘गणराज्यÓ में चीफ एडिटर रहे आजाद ने पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों की स्थापना की। इसके अलावा जयपुर से ही प्रकाशित दैनिक समाचार-पत्र लोकवाणी, नवयुग, कोलकाता से प्रकाशित विश्वामित्र के माध्यम से भी उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल पेश की। वर्ष 1985 में उनका झुकाव राजनीति के क्षेत्र में हो गया। वे 85 से 92 तक बीकानेर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिय़ा, हरिदेव जोशी से उनके गहरे संबंध थे। कलम के धनी आजाद की पत्रकारिता के साथ-साथ साहित्य लेखन में भी गहरी रूचि थी। उनके हिन्दी उपन्यास ‘उजलीÓ तथा खान अब्दुल गफ्फार खान पर लिखी पुस्तक बहुत लोकप्रिय हुई।

आजाद के निधन पर जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार ललित कुमार आजाद के निधन पर अनेक लोगों ने शोक जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सी. पी. जोशी ने आजाद के पुत्र किशन कुमार व्यास (जनसंपर्क सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी) को ढांढ़स बंधाते हुए आजाद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, गोपाल गहलोत, हीरालाल हर्ष, यशपाल गहलोत, कौशल दुग्गड़, राजकुमार किराड़ू, डॉ. तनवीर मालावत, वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा, संतोष जैन, पत्रकार संगठन जार के जिलाध्यक्ष अपर्णेश गोस्वामी, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश बोड़ा, नीरज जोशी, भवानी शंकर जोशी आदि ने आजाद ने कहा कि आजाद ने निष्पक्ष पत्रकारिता की जो मिसाल पेश की वो अविस्मरणीय रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular