Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थानपद- लगभग एक हजार, आवेदन- अब तक पांच लाख

पद- लगभग एक हजार, आवेदन- अब तक पांच लाख

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 के लिए आवेदन का दौर अभी जारी है, इस बीच 1017 पदों के लिए अब तक पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है। नॉन टीएसपी और टीएसपी क्षेत्र के लिए कुल पांच लाख एक हजार तीन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नॉन टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए जहां आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई बीत चुकी है, वहीं टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के आवेदन की तिथि 16 जून है।

आरएएस परीक्षा में नॉन टीएसपी के 980 पद और टीएसपी क्षेत्र के 37 पद हैं। यानि परीक्षा कुल 1017 पदों के लिए आयोजित कराई जाएगी। नॉन टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई थी। इस श्रेणी में कुल 4 लाख 86 हजार 628 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। एक पद के लिए कुल 496 आवेदन आयोग को मिले हैं, जबकि टीएसपी श्रेणी 37 पदों के लिए आयोग को अब 14 हजार 375 आवेदन मिल चुके हैं। यहां एक पद के लिए 388 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। टीएसपी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में आयोग को उम्मीद है कि टीएसपी क्षेत्र से आवेदनों की संख्या बढ़ेगी।

इधर, आयोग ने नॉन टीएसपी श्रेणी के आवेदनों की जांच शुरू कर दी है। आयोग आरएएस 2018 परीक्षा की प्री परीक्षा की तिथि पांच अगस्त को आयोजित कराने की घोषणा कर चुका है। नॉन टीएसपी और टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ कराई जाएगी। ऐसे में आयोग का प्रयास है कि पांच अगस्त से पहले सारी तैयारी पूरी कर ली जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular