Wednesday, April 24, 2024
Homeबीकानेर...और लड़ते हुए प्रेस फोटोग्राफर के स्टूडियो में घुस गए सांड

…और लड़ते हुए प्रेस फोटोग्राफर के स्टूडियो में घुस गए सांड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में आवारा सांडों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस बीच रविवार दोपहर जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता के स्टूडियो में सांडों की लड़ाई में भारी नुकसान हो गया। स्टूडियो के कांच के दरवाजे क्षतिग्रस्त, कूलर व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए।

फोटोग्राफर गुप्ता ने बताया कि स्टूडियो के आगे लड़ रहे सांड अचानक उसके स्टूडियो में घुस गए जिससे दरवाजों के कांच और कूलर आदि बिखर गए। स्टूडियो के अंदर बैठे कर्मचारी किसी तरह बच कर बाहर निकले। प्रेस फोटोग्राफर दिनेश खुद इस वक्त दिल्ली है। उन्हें मोबाइल पर रिश्तेदारों ने घटना की सूचना दी। गुप्ता ने बताया कि करीब एक महीने पहले ही इस रोड पर एक युवक आवारा सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बाद में उसकी मृत्यु भी हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर में सांड के हमले से एक पर्यटक सहित कुछ अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन आवारा सांडों को पकडऩे के लिए गंभीर नहीं है। आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए कहने को तो ठेका व्यवस्था की गई थी, लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा। चौतीना कुआं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जिन आवारा सांडों को कुछ महीने पहले नगर निगम की ओर से पकड़ा गया था, वो वापस इसी क्षेत्र में नजर आने लगे है। इससे निगम की उक्त व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे है। ऐसे में निगम प्रशासन को चाहिए कि वो इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए ठोस कार्रवाई करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular