Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थानएससी-एसटी एक्ट में संशोधन : भाजपा सांसद के घर फेंकी चूडिय़ां

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन : भाजपा सांसद के घर फेंकी चूडिय़ां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोटा (अभय इंडिया न्यूज)। अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में यहां राजपूताना यूथ फाउंडेशन और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोटा सांसद ओम बिरला के निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सांसद के घर पर चूडिय़ां फेंकते हुए जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर टायर भी जलाए गए।

विरोध प्रदर्शन में सवर्ण समाज के काफी लोग शामिल थे। राजपूताना यूथ फाउंडेशन, ब्राह्मण कल्याण परिषद और समता आंदोलन के कार्यकर्ता व सवर्ण समाज के लोग सुबह बड़ी संख्या में सांसद बिरला के आवास पर पहुंचे और वहां एससी-एसटी एक्ट का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बिरला घर पर नहीं थे।

इधर, कोटा (दक्षिण) विधायक संदीप शर्मा प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए आए तो लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। प्रदर्शन की सूचना को देखते हुए सांसद के घर के बाहर पहले से ही कुछ पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या पुलिस के अनुमान से कहीं ज्यादा थी। ऐसे में और पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर वहां से रवाना किया तो वे सीएडी चौराहे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।

अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में किए गए संशोधन के बाद प्रदेश के कई क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है। विभिन्न संगठन अपने-अपने स्तर पर एक्ट में हुए संशोधन का विरोध कर रहे हैं। बीकानेर में भी एक्ट के विरोध में छह सितम्बर को विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular