Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थानडॉ. गोपाल जोशी सहित एक दर्जन विधायकों के टिकट कटने तय!

डॉ. गोपाल जोशी सहित एक दर्जन विधायकों के टिकट कटने तय!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एक दर्जन मौजूदा विधायकों के टिकट कटने तय माने जा रहे हैं। इनमें कुछ मंत्री भी शामिल हैं। टिकट कटने की सबसे बड़ी वजह उनकी उम्र बताई जा रही है। दरअसल, पार्टी ने नीतिगत रूप से यह तय कर लिया है कि इस बार 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा।

पार्टी नेतृत्व ने ऐसे नेताओं को अभी से चुनाव नहीं लडऩे का मानस बनाने के लिए भी कह दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें यह दिलासा भी दिया गया है कि प्रदेश में यदि फिर से पार्टी की ही सरकार बनती है तो उन्हें राजनीतिक नियुक्तियों के माध्यम से सत्ता में एडजस्ट जरूर किया जाएगा।

विदित रहे कि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने भी हाल में सत्तर वर्ष से ज्यादा उम्र के नेताओं को अब पार्टी के लिए काम करने की सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में युवाओं को अधिक अवसर दिया जाना चाहिए। चन्द्रशेखर इन दिनों जिलावार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

ये विधायक टिकट की दौड़ से होंगे बाहर

सत्तर साल की उम्र पूर्ण कर चुके विधायकों में खासतौर से विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा, संसदीय सचिव लादुराम विश्नोई के नाम शामिल हैं। इनके अलावा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, सुंदरलाल, किशनाराम नाई, तरूण राय कागा, सूर्यकांता व्यास, जयनारायण पूनिया व गुरजंट ङ्क्षसह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।

इन्होंने कर रखी घोषणा

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, तरूण राय कागा, डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने पार्टी नेतृत्व की मंशा को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे की घोषणा भी गाहे-बगाहे कई बार कर दी है, जबकि कई विधायक अब भी खुद को टिकट की दौड़ से बाहर बताने को तैयार नहीं है। वे यह दुहाई दे रहे हैं कि यदि उनकी टिकट कट गई तो पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है।

..तो डॉ. कल्ला, चंद्रभान सहित 20 के ‘हाथ’ नहीं लगेगा कांग्रेस का टिकट!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular