Friday, April 19, 2024
Homeम्हारो बीकानेरज्ञान परीक्षा पुरस्कार समारोह में 173 विद्यार्थी होंगे सम्मानित

ज्ञान परीक्षा पुरस्कार समारोह में 173 विद्यार्थी होंगे सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार तथा गायत्री परिवार ट्रस्ट पुरानी गिन्नानी बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में नौ नवम्बर को आयोजित की गई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रावीण्य सूची मैरिट में जिला एंव तहसील स्तर पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह 25 फरवरी को पुरानी गिन्नानी स्थित गायत्री शक्तिपीठ सभागार में आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग उप निदेशक डॉ. राधेश्याम इंदौरिया तथा समारोह की अध्यक्षता महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त तथा संचालन शिविरा पत्रिका संपादक मुकेश व्यास करेंगे।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि शिक्षा विभाग राजस्थान के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बीकानेर जिले से 199 से अधिक सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के कुल 15370 विद्यार्थी पंजीकृत किये गये थे। इनमें 6918 छात्र तथा 8062 छात्राएं थी। जिनमें कक्षा पांच से बारह तक के आठ वर्गो सहित कालेज वर्ग के राज्य, जिला व तहसील स्तर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 173 छात्र छात्राओं को आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, साहित्य, शील्ड तथा नगद राशि के रूप में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
जिला संयोजक मुकेश व्यास ने बताया कि बीकानेर जिले से राज्य स्तर पर दो विद्यार्थी मैरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं जिनमें श्री बिग्गाजी शिक्षण संस्थान सांतलेरा की छात्रा प्रिया सैनी द्वारा कक्षा पांच में प्रान्त स्तर पर द्वितीय स्थान तथा टैगोर शिक्षण संस्थान सूडसर के छात्र विजयपाल भादू द्वारा कक्षा नौ में प्रान्त स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। इसीप्रकार से जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कक्षा पांच के जयसिंह बीकानेर, छह के विकास अलादीन का बेरा, सात के स्टार जाखड़ नोखा, आठवीं के त्रिलोक भार्गव श्रीडूंगरगढ़, नवमी की अनुसुईया, दसवीं के शिवकुमार, ग्यारहवीं के प्रदीप कुमार चांडक गजनेर, कक्षा बारहवीं के मुकुल दाधीच बीकानेर सहित कालेज वर्ग में राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय घड़सीसर के कुंभाराम सुथार को जिला स्तर पर अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा।
गायत्री शक्तिपीठ प्रबंध ट्रस्टी रामकुमार चौहान ने बताया कि जिला स्तर पर आरएसवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयनारायण व्यास नगर को सर्वाधिक परिक्षार्थी पंजीयन कराने पर विशिष्ट विद्यालय का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। गायत्री शक्तिपीठ जिला समन्वयक पवन कुमार ओझा ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समारोह की व्यवस्थाओं के सबंध में ट्रस्टी संरक्षक देवीशरण शर्मा, जवाहरलाल गंगल, अविनाश गोयल, भारतभूषण गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, बलदेव सिंह राघव, तुलसी नाथ तंवर तथा राजीव भार्गव ने सुझाव प्रदान किये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular